Bodycon Dress Style: पहन रहीं हैं अगर बॉडीकॉन ड्रेस तो इन इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बिगड़ सकता है आपका लुक
अगर आप भी बॉडीकॉन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहें, जो इस ड्रेस को पहनने में आपकी मदद करेंगे.
बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने का काम करती है. पर कई लड़कियां इस ड्रेस को पहनने से डरती हैं। उनको लगता है कि ये ड्रेस सिर्फ सेलिब्रिटी के लिए है अगर वो इस ड्रेस को पहनेंगी तो उन पर अच्छी नहीं लगेगी. अगर आप भी चाहती हैं कि इस ड्रेस को आप कंफर्टेबली पहन सकें, तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि आपके लुक के सब कायल हो जाएंगे. तो आइए जानें वो कौन से टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप भी बॉडीकॉन ड्रेस को आसानी से पहन सकती हैं.
- बॉडीकॉन ड्रेस को पहनने से पहले अच्छी क्वालिटी का शेपवियर चुनें ताकि आपका फिगर परफेक्ट नज़र आए.
- पतले फैब्रिक के बजाए मोटे व प्रिंट वाले फैब्रिक का चुनाव करें, ताकि पैंटी, ब्रा लाइन, बैली या फैट नजर नहीं आए.
- इस ड्रेस के लिए ऐसी नेकलाइन चुनी जाए, जो ऑफ शोल्डर या फिर लो नेक हों.
- अगर आप कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो इसे लेयरिंग के साथ पहनें. लेयरिंग करने के लिए आप जींस की जैकेट या फिर कॉटन जैकेट पहन सकती हैं.
- इस ड्रेस के साथभूलकर भी फ्लैट्स फुटवियर ना पहनें बल्कि हील्स पहनें ताकि आप पतली नज़र आएं.
- इस ड्रेस पर हैवी ज्वैलरी के बजाए हल्की ज्वैलरी ताकि लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस पर रहे.