Astrological Remedies: वैवाहिक जीवन में बनी रहे मधुरता, तो इन 7 ज्योतिष उपाय को जरूर आजमाएं, नहीं होगी अनबन

हर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों में वाद-विवाद होता है. पर जब झगड़े होने के बजाए बढ़ने लगे तो उसे दूर करने के लिए इन ज्योतिष उपाय को एक बार जरूर आजमाएं.

हर एक पति-पत्नी अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखना चाहते हैं, पर ना चाहते हुए भी कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं, जो कलह का विषय बन जाती हैं. जिसकी वजह से तकरार लड़ाई का रूप ले लेती है और घटे का माहौल पूरी तरह से खराब हो जाता है, जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है. अगर ऐसा ही कुछ आपकी लाइफ में भी होता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बता रहें कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय, जिनको अगर आप एक बार आजमा लेंगे, तो वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और प्रेम हमेशा कायम रहेगा और आप दोनों के बीच झगड़े कम प्यार अधिक पनपेगा. आइए जानते हैं कि क्या हैं ये उपाय.

आजमाएं इन 7 उपायों को 
रुद्राभिषेकर करें

सुखी वैवाहिक जीवन को पाने के लिए पत्नी प्रदोष व्रत रखें और वाले दिन पति-पत्नी को गुड़ का शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेकर करें. इस उपाय को करने पर शीघ्र ही वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है.

हल्‍दी

अगर कुंडली में बृहस्‍पति ठीक अवस्‍था में न हो तो विवाह में परेशानियां आती हैं. हल्‍दी की 7 गांठें लें और उन्‍हें पीले धागे से बांध लें और दाएं हाथ में लेकर भगवान विष्‍णु के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: का जप 7 बार करें. इन हल्‍दी की गांठों को फिर लाल कपडे़ में बांधकर अपने बेडरूम में ऐसे स्‍थान पर रख दें, जहां से बाहर का कोई व्‍यक्ति इसे देख पाए.

राम-जानकी के दर्शन 

प्रत्येक गुरुवार के दिन पति-पत्नी को किसी मंदिर में जाकर राम-जानकी के दर्शन करें और प्रसाद चढ़ाकर लोगों में बांटे. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता और सामंजस्य बना रहेगा.

जामुनिया रत्‍न

जामुनिया रत्‍न को प्रेम रत्न के रूप में माना जाता है. कहा जाता है कि बिना सलाह कि इस रत्‍न को धारण नहीं करना चाहिए. पर आप इसे अपने बेडरूम में कहीं पर भी रखें. माना जाता है कि इससे परावर्तित होने वाली प्रकाश की किरणें नेगेटिव ऊर्जा को खत्‍म करती है. इसको रखने से आपको दांपत्‍य जीवन भी सुखमय हो जाता है.

संतरा और लीची

आपके प्रेम में कुछ कमी आ रही है तो संतरा और लीची फलों को एक टोकरी में करके रखें और दोनों लोग साथ में खाएं. ऐसा करने से रिश्‍ते फिर से सुधरने लगेंगे और आप दोनों के बीच प्रेम का रिश्‍ता मजबूत होगा.

जामुन के पत्ते 

शनिवार के दिन जामुन के पत्ते तोड़ कर बेडरूम के किसी कोने में रख दें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन से जुड़ी कलह दूर होती है और आपसी रिश्तों में सामंजस्य और प्रेम बढ़ता है.

रजनीगंधा

अपने बेडरूम में रजनीगंधा के फूलों के साथ कमरे में कुछ मोगरे के फूल रखें. इससे रिश्‍ते में प्‍यार की सुगंध फैलती है. इसकी महक से आप दोनों और करीब आएंगे.

गुलाब

हर शुक्रवार को गुलाब के फूल लक्ष्‍मी नारायण को अर्पित करें. ऐसे करने से प्‍यार में सफलता प्राप्‍त होती है. इसके अलावा आप गुलाब के फूलों को अपने कमरे में सजाएं.

Related Articles

Back to top button