DIY Tips: इन क्रिएटिव ट्रिक्स को करें फॉलो और ज्वैलरी को करें स्टोर

यहां हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज, जिसको फॉलो करले आप अपनी ज्वैलरी को स्टोर कर सकतीं हैं.

महिलाओं के पास गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम ज्वैलरी के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी होती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि ओरिजनल ज्वैलरी के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी को सही से स्टोर करके रखें. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज बता रहें हैं, जिसकी मदद से आप ज्वैलरी की अच्छी तरह से स्टोर कर सकतीं हैं. वो कैसे ? आइए जानें.

  • अगर आपके यहां वाइन की बॉटल है तो उनके कॉर्क को एक फ्रेम में चिपका कर इसमें रिंग, इयर रिंग्स, ब्रेसलेट लगाएं.
  • अगर आपका केक स्टैंड पुराना हो गया है और अब इसका कोई यूज नहीं है तो आप छोटी-छोटी ज्वैलरी जैसे टॉप्स, रिंग आदि इसमें रख सकती हैं.
  • कपड़े हैंग वाले पुराने हैंगर में आप नेकलेस, ब्रेसलेट को आसानी से टांग सकती हैं. इसमें ज्वैलरी उलझती भी नहीं है.
  • पुरानी लकड़ियों को हम बेकार समझ कर साइड में रख देते हैं, पर इस लकड़ी का इस्तेमाल आप नेकलेस होल्डर के रूप में भी कर सकते हैं.
  • पुराने हो गए चीज़ ग्रेटर का इस्तेमाल आप रोज पहनने वाले इयररिंग्स के लिए करें. इसके होल में इयररिंग्स आसानी से फंस जाते हैं.
  • पुराने हो चुके टेनिस को फेंकने के बजाए आप इसे इयररिंग्स या नेकलेस के लिए यूज कर सकती हैं.
  • घर की पुरानी हो चुकी रैक को कलर फुल तरीके से पेंट करवा कर आप इसे ज्वैलरी की अलमारी बना सकती हैं.
  • घर की पुरानी विंडो फ्रेम को नया लुक देने के लिए फ्रेम में थ्रेड लगाएं और उस पर ज्वैलरी को हैंग करें. आप इसे घर की किसी भी वॉल पर लगा सकती हैं.
  • पुराने हो चुके इन हुक्स का यूज अगर आपकहीं नहीं कर रहीं हैं तो लंबाई में कटी लकड़ी में शॉवर कर्टन हुक्स लगाकर ज्वैलरी हैंग कर सकती हैं.
  • पुराने और टूटे हुए कप को आप डेली पहनने वाली ज्वैलरी रख सकती हैं, जिसको निकालना और रखना आपके लिए आसान होगा.
  • घर के पुराने हो चुके दरवाजों पर पेंट करके आप इसे ज्वैलरी स्टैंड बनाकर घर की किसी भी जगह पर रख सकती हैं.
  • आप इस स्टिक्स से कई तरह के डिफरेंट डिजाइन के स्टैंड बनाकर ज्वैलरी को रख सकतीं हैं.

Related Articles

Back to top button