Lip Care Tips: इन होमरेमेडीज से पाएं सॉफ्ट और पिंक लिप्स
होठों की कोमलता को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि उनकी सही देखभाल की जाए ताकि ये अपनी खूबसूरती खोने ना पाएं.
चेहरे की खूबसूरती में होठों की बहुत बड़ी भूमिका होती हैं.गुलाबी होंठ चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं. अगर आप चाहती हैं कि होंठों को कोमलता बनी रहे तो इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है.यहां हम आपको बता रहें हैं कि किस तरह से आप थोड़ी सी देखभाल करके नरम और गुलाबी होंठ पा सकते हैं.
- सस्ते प्रोडक्ट का प्रयोग न करें क्योंकि इसमें केमिकल्स और सुगन्धित द्रव्य होते हैं, जो होंठों को काला बना देते हैं.
- अधिक देर तक धूप में रहने से बचें क्योंकि सूरज मिलेनिन पिगमेंटेशन को बढ़ाता है, जिससे होंठों का रंग गहरा हो जाता है.
- अगर होंठ सूखे हैं तो इस पर बार-बार जीभ ना लगाएं.
- रात में हमेशा लिपिस्टिक हटाकर सोंए और सुबह ब्रश करते वक्त टूथब्रश को होंठों पर रगड़े, इससे मृत त्वचा निकल जाती है.
- बहुत अधिक गरम तरल पदार्थ एवं खाद्य पदार्थों से दूर रहें.
- होठों के गुलाबीपन को बरकरार रखने के लिए स्मोंकिग न करें.
- होठों को नरम और गुलाबी रखने के लिए रात को सोते समय शुद्ध देसी घी लगाकर सोएं.
- गुलाबी होंठ पाने के लिए और कालापन दूर करने के लिए बीटरूट का रस लगाएं.
- डेड सेल से छुटकारा पाने के लिए एक मैश कीवी लें उसमें एक छोटा चम्मच दही मिलाकर होठों पर लगाएं.
- एलोवेरा जैल में थोड़ी सी चीनी मिलाएं फिर होठों पर लगाएं यह होंठों के लिए भी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर साबित होता है.
- थोड़े से सूरजमुखी तेल में थोड़ा सा शहद मिलाएं और होठों पर लगाएं. यह लिप्स की नमी को बनाए रखेगा.
- एक चम्मच शहद में आधा चम्मच अनार का जूस मिलाएं और इस मिश्रण को होंठो पर लगा लें.
- सोने से पहले सरसों की एक या दो बूंद नाभि पर लगाने से होंठों का रूखापन दूर हो जाता है और प्राकृतिक रूप से होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं.
- ग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर लगा लें।
- गुलाब की पत्तियों को पीसकर इसे शहद में मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ सॉफ्ट होते हैं.
- चीनी, शहद और नारियल का तेल मिलाकर रात के समय होंठों पर लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है.
- बीट रूट का जूस लिप्स पर रोजाना अप्लाई करने से होठों का कालापन हल्का हो जाता है.