Home Tips : इन आसान तरीकों को अपनाकर गर्मी में घर को दें कूल लुक

गर्मी के मौसम में अगर घर के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव किया जाए तो बढ़ती गर्मी का अहसास थोड़ा कम होगा और घर भी दिखे कूल.

गर्मी के मौसम में छोटे-छोटे बदलाव करके, घर में ठंडक का अहसास पा सकते हैं. यहां हम आपकी कुछ ऐसे आसान से उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर के डेकोर में बहुत थोड़े भी बदलाव करके घर को कूल लुक दे सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या हैं अमेजिंग डेकोर टिप्स.

पेंट

क्या आप जानते हैं कि दीवारें लाइट और हीट को रेडिएट और रिफ्लेक्ट करती हैं ? इसलिए अगर आपकी दीवारों में डार्क रंग का पेंट है तो घर की दीवारों को हल्के और वार्म कलर्स से पेंट करें, जैसे स्काय ब्लू, लाइट ग्रीन, पिंक,यलो और क्रीम.अगर आप डार्क रंग की दीवार चाहते हैं, तो एक दीवार के अलावा बाकी को उससे कॉनट्रास्ट और लाइट कलर में पेंट करवाएं.

कर्टन

पर्दे सूरज की किरणों को रोकते हैं,इससे बचने के लिए खिड़कियों को बंद रखें और डार्क रंग के पर्दों को लगाएं, जिससे कमरे का तापमान थोड़ा कम रहेगा.इस मौसम में लेमन ग्रीन, बेबी पिंक, स्काई ब्‍लू जैसे रंगों के पर्दे लगाएं। फैब्रिक्स में आप फाइन फैब्रिक्स वाले पर्दे जैसे लिनेन और लाइट वेट चुनें.

फ्लोर

गर्मियों में अपने घर के लुक को और भी अधिक सुंदर बनाने के लिए आपको अपनी फ्लोरिंग पर भी बदलाव करना चाहिए. वैसे आजकल अलग-अलग रंगों और डिज़ाइन्स वाले कालीन बहुत ट्रेंड में हैं. इसमें से आप गहरे नीले, हरे और सफेद रंगों का कॉम्बिनेशन करके घर को एकदम डिफरेंट लुक दे सकते है.

प्लांट्स

पौधों से न सिर्फ मूड ठीक होता है, बल्कि एक पॉजिटिव वाइब्स भी देते हैं. इससे आसपास का वातावरण भी कूल रहता है. प्लांट्स घर के लिए एयर प्यूरिफायर की तरह काम करते हैं और गर्म हवा को अवशोषित भी करते हैं. इसलिए आप अपने लिविंग एरिया में, बालकनी, टेरेस, बेडरूम में प्लांट्स को लगाएं. आजकल लोग वर्टिकल मोस गार्डन्स को चुनने लगे हैं. यह घर को हरा -भरा बनाने के लिए भी सबसे अच्छे होते हैं.

क्रॉस वेंटिलेशन

घर को ठंडा रखने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है ताकि ठंडी हवा घर के अंदर आए और गर्म हवा घर के बाहर. शाम होते ही खिड़की और दरवाजे खोल दीजिए. इससे घर के भीतर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और घर ठंडा रहेगा.

 

 

Related Articles

Back to top button