Baby care tips: बच्चों के प्रोडक्ट खरीदते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

मार्केट में बच्चों के हर तरह के प्रोडक्ट मार्केट मौजूद हैं. बस जरूरत है कि उनको खरीदते समय कुछ सावधानियां बरती जाएं. नहीं तो यही प्रोडक्ट आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा लाए हुए बेबी प्रोडक्ट आपके बच्चे के लिए कितने हानिकारक हो सकते हैं? अगर नहीं तो ऐसे में बहुत जरूरी है कि प्रोडक्टस खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, क्योंकि नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है. त्वचा पर किसी भी प्रकार के बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है. प्रोडक्ट आपके शिशु के लिए हानिकारक ना हो इसलिए इन बातों का रखें ध्यान-

  • मसाज के लिए हमेशा क्लीनिकली माइल्ड सर्टिफाइड मसाज ऑयल का चुनाव करें. यह ध्यान रखें कि यह चिकनाई रहित हो और शिशु के स्किन पर आसानी से लग सके.
  • अधिक खुशबूदार प्रोडक्ट्स ना लें, क्योंकि इससे बच्चे को एलर्जी की समस्या हो सकती है.
  • बच्चों के लिए लिक्विड सोप या शैम्पू खरादते वक्त ये जरूर देखें कि उसमें फॉर्मलडिहाइड और फॉर्मलडिहाइड रिलीजर्स जैसे केमिकल्स तो नहीं है क्योंकि इससे बच्चों को नुकसान हो सकता है.
  • कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स पर जरूर ध्यान दें. अगर प्रोडक्ट में आपको कोई ऐसी सामग्री दिख रही है, जिससे बच्चे को एलर्जी है, तो ऐसे प्रोडक्ट लेने से बचें.
  • जिस ब्रांड की बोतल है उसी ब्रांड का निप्पल चुनें, क्योंकि यह एकदम फिट बैठते हैं और किसी भी तरह की लीकेज होने की संभावना कम रहती है.
  • शिशु की त्वचा बहुत मुलायम होती है इसलिए डायपर में आप बायो-डिग्रेडेबल डायपर का इस्तेमाल करें. यह त्वचा को कोमल बनाए रखता है.
  • दूध की प्लास्टिक की बॉटल ना लें क्योंकि प्लास्टिक बोतल बैक्टीरिया प्रोन होती हैं और लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बच्चों को नुकसान हो सकता है.
  • प्लास्टिक बॉटल की जगह कांच या स्टेनलेस स्टील की बॉटल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इन्हें क्लीन करना व बैक्टीरिया फ्री रखना आसान होता है.

Related Articles

Back to top button