Feng Shui: घर पर बनी रहे पॉजिटिविटी तो इस दिशा में रखें फेंगशुई कछुआ

अगर आपने भी घर पर कछुआ रखा तो यह जरूरी है कि जान लें कि उसे किस दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि गलत दिशा के रखा कछुआ घर के लिए अशुभ होता है.

भगवतपुराण के अनुसार भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. कहा जाता है कि कछुए में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की शक्ति होती है. इसलिए कछुआ रखने से परिवार और ऑफिस पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और मानसिक दवाब भी खत्म होता है. चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में कछुआ रखना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं किस दिशा में कछुआ रखने से क्या लाभ मिलता है.

फेंगशुई कछुआ रखने के टिप्स

  • कछुए को हमेशा उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी का दिशा माना गया है. ऐसे स्थान पर कछुआ रखने से शत्रुओं का नाश होता है और व्यापार में सफलता तथा धन का लाभ होता है.
  • फेंगशुई के अनुसार लकड़ी से बना हुआ कछुआ घर की पूर्व दिशा या दक्षिण-पूर्व में रखें. यह आपको सफलता दिलाएगा.
  • धन लाभ के लिए कछुए को उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से धन लाभ के साथ-साथ शत्रुओं का नाश भी होता है.
  • करियर में तरक्की के लिए काले रंग के कछुए को अपने कार्य स्थल की उत्तर दिशा में रखें.
  • कछुआ को घर के पश्चिम दिशा में रखें. यह काफी शुभ होता है.
  • मिट्टी से बने कछुए को घर या दफ्तर के पूर्वोत्तर या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. यह शुभ परिणाम देता है.
  • घर में कोई सदस्य यदि रोग ग्रस्त है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कछुआ रखें.
  • व्यापार में उन्नति के लिए दुकान के मुख्यद्वार पर कछुए का चित्र लगाएं. ऐसा करने से रुके हुए काम जल्दी होने लगते हैं और धन लाभ मिलता है.

 

Related Articles

Back to top button