Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में घुंघराले बालों से निपटने के अपनाएं ये उपाय

गर्मियों के मौसम में घुंघराले बाल उतने ही साफ और स्वस्थ दिख सकते हैं, जितने वे अपने सबसे अच्छे दिनों में दिखते हैं. वो कैसे? चलिए जानते हैं.

चिलचिलाती गर्मियों में अगर आप भी चाहती हैं अपने घुंघराले बालों की देखभाल तो यहां हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स जो काफी प्रभावी हैं और किसी भी तरह के दुष्प्रभाव का कारण नहीं बनेंगे. बस इस मौसम में आप अपने बालों की अतिरिक्त देखभाल, प्यार और प्रयास के साथ, साफ और स्वस्थ बाल रख सकती हैं और अपने बालों की सुंदरता को बनाए रख सकती हैं.

मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का प्रयोग करें

बालों को धोने के लिए ड्रायनेस केयर शैम्पू का उपयोग करें. ऐसा करने से यह घुंघराले बालों से मुक्त रखता है.रूखे बालों में सबसे ज्यादा फ्रिज़ी होने का खतरा होता है.

बालों को हफ्ते में 2-3 बार धोएं

बालों को अधिक धोने से बालों का प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है , जिससे बालों के झड़ने की आशंका बढ़ जाती है. बाल स्वस्थ रहें इसके लिए हफ्ते में 2-3 बार बाल धोएं.

बालों को थपथपाकर सुखाएं

घुंघराले बालों को सुखाने के लिए एक लिंट-फ्री तौलिया का उपयोग करें. बाहरी बालों के क्यूटिकल्स को उलझने से बचाने के लिए इसे थपथपाकर सुखाएं.तौलिये का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि तौलिये से बाल झड़ते हैं.

बालों को सीरम से कोट करें

बालों को धो लेने के बाद हल्के गीले बालों में सीरम लगाएं और चौड़े दांतों वाली कंघी चलाएं.ऐसा करने से आपके बाल उलझेंगे और उनका झड़ना कम होगा.

हीट-स्टाइलिंग टूल्स से रहें दूर

ब्लो-ड्रायर और अन्य हीट-स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल ना करें. इससे बाल ड्राई हो जाते हैं. अपने बालों को हवा में सूखने दें क्योंकि इससे नमी बनी रहेगी और आपके बाल उलझे नहीं रहेंगे.

ऑयलिंग जरूर करें 

बाल सॉफ्ट और सिल्की बने रहें इसके लिए रात में सोने से पहले बालों में तेल लगाएं और बालों को बांध कर रखें.सुबह शैंपू कर लें .

Related Articles

Back to top button