दिल्ली के एक सैलून में नज़र आई अमीषा पटेल, जानें क्या था कारण
अमीषा दिल्ली किसी फिल्म की शूटिंग करने नहीं बल्कि एक निजी प्रोग्राम में शामिल होने आई थीं।
फ़िल्म ‘कहो ना प्यार’ और ‘गदर’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली फ़िल्म एक्टर्स अमीषा पटेल बीते दिनों दिल्ली में नज़र आई। अमीषा यहां पर किसी फिल्म की शूटिंग करने नहीं बल्कि एक निजी प्रोग्राम में शामिल होने आई थीं। मौका था एक नए सैलून की ओपनिंग का।
आपको बता दें कि ‘संध्या मेकओवर’ ने अपने पांचवें आउटलेट को द्वारका में लॉन्च किया। वैसे ‘संध्या मेकओवर’ के श्रीनगर और दिल्ली में चार अन्य शाखाएं भी हैं।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अमीषा ने कहा, ‘एक महिला के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना और अपनी सुंदरता को बरकरार रखना न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि बड़ी चुनौती भी है। ‘संध्या मेकओवर’ महिलाओं को खुद में आए सुंदर बदलाव को महसूस करने में मदद कर रहा है। मुझे लगता है कि एक इंसान के लिए आंतरिक और बाहरी, दोनों सुंदरता महत्वपूर्ण है, जबकि महिलाओं के पास हर संभव तरीके से खुद को लाड़-प्यार करने एवं संवारने का अधिकार है। ऐसे में उनके लिए ‘संध्या मेकओवर’ बिल्कुल मुुफीद ठिकाना है।’
अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ के बारे में अमीषा ने बताया, ‘मैं ‘गदर 2’को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि दर्शक इस सीक्वल को भी उतना ही प्यार और सराहना देंगे, जितना उन्होंने मूल फिल्म ‘गदर’ को दिया था। तारा सिंह और सकीना उसी मासूमियत के साथ पर्दे पर वापस आनेवाले हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि स्क्रीन पर पहले की तरह हर कोई उन्हें फिर से भरपूर प्यार करेगा।’
‘संध्या मेकओवर’ की मालिक संध्या ने इस मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं कि अमीषा पटेल मेरे सैलून को लॉन्च करने और उसे सपोर्ट करने के लिए दिल्ली आईं। साथ ही मेरे पति ने भी इस फील्ड में मेरा बहुत साथ दिया है, जिस वजह से मेरा सैलून का व्यवसाय खोलने और उसे विकसित करने का सपना साकार हो सका है।’